ताज होटल की शोभा बढ़ा रहा मधुबनी का ये शेर, देश-विदेश से लोग कर रहे दीदार

कल्पना कीजिए, बिहार के मधुबनी से एक संगमरमर का शेर निकलकर मुंबई के प्रतिष्ठित ताज होटल तक पहुँचता है, जहाँ हर आगंतुक उसकी भव्यता को सराहता है। यह कहानी केवल एक शेर की नहीं, बल्कि विरासत, जुनून और गौरव की है।