Madhubani News: मिथिलांचल बन रहा अवैध हथियारों का गढ़, ‘मुंगेर माड्यूल’ को फैलाने की हो रही साजिश
मधुबनी जिला इन दिनों अवैध हथियार की वजह से चर्चा में है। उत्तर खगड़िया सहरसा सुपौल मधुबनी समस्तीपुर सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर और मिथिलांचल के दूसरे जिलों तक अवैध हथियार बनाने का धंधा फल-फूल रहा है। अवैध हथियारों को लेकर कई बार कार्रवाई भी हुई है। डीएसपी मुख्यालय में अधिकारी रश्मि ने कहा कि सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।
HighLights
- मुंगेर से उत्तर खगड़िया, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मिथिलांचल में बन रहे अवैध हथियार
- 2024 में खगड़िया जिले में पकड़ी गई थी तीन अवैध मिनी गन फैक्ट्रियां
ब्रज मोहन मिश्र, मधुबनी। मछली, मखाना और पान के लिए मशहूर जिले में अब अवैध हथियार बन रहे हैं। जहां की पहचान ‘पग-पग पोखरि माछ मखान, मधुर बोली मुख में पान थी’, वहां अब गोलियों की गूंज है।
इस धरती पर महाकवि विद्यापति और मां जानकी की कला कण-कण में विद्यमान है। दुनिया मधुबनी पेंटिंग और सिक्की कला की दीवानी है। वही मधुबनी अपनी परंपरागत पहचान से इतर दूसरी पहचान बन रही है।
9 जनवरी को खुटौना में मिनी गन फैक्ट्री के पर्दाफाश और पांच धंधेबाजों की गिरफ्तारी ने मधुबनी में अपराध के संगठित नेटवर्क की जड़ों को दर्शाया है
0 Comments