मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी है, जिसमें एक विद्यार्थी की सड़क दुर्घटना में जान चली गई। यह घटना नंदी भौजी चौक के निकट सुबह-सुबह हुई जब तिसियाही गांव के राम नरेश कामत अपने 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार कामत के साथ मोटरसाइकिल पर किसी काम से जा रहे थे। सोनू बाइक चला रहा था और उसके पिता पीछे बैठे थे।
अचानक, हरलाखी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। इस भयंकर टक्कर में सोनू कुमार की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि उनके पिता राम नरेश कामत गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। दोनों को आनन-फानन में एम्बुलेंस के जरिए बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया जबकि राम नरेश का उपचार जारी है।
सोनू की मौत की खबर सुनकर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल में उसके नाना-नानी आंसू बहाते हुए अपने नाती को देखने की गुहार लगा रहे थे। सोनू का शरीर इतना बुरी तरह कुचला गया था कि देखना मुश्किल था।
परिजनों ने बताया कि सोनू अपने तीन भाइयों में मध्यम था और सिक्किम में बी.फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। वह छुट्टियों में गांव लौटा था और जल्द ही वापस पढ़ाई के लिए जाने वाला था, लेकिन इस दुर्घटना ने सब बदल दिया।
गांव में सोनू की मौत की खबर पहुंचने के साथ ही मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है।
0 Comments