जिला कोर्ट में सोमवार शाम हार्ट अटैक से स्पेशल पीपी शशि भूषण यादव 85 वर्ष की मौत हो गई। शाम करीब 4:00 बजे कोर्ट की कार्यवाही से बाहर निकलते ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इजलास के बाहर कैंपस में वे गिर गए। आनन-फानन में न्यायाधीश की गाड़ी से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमरनाथ झा एवं महासचिव शिवनाथ चौधरी ने बताया कि इमरजेंसी में पहुंचते पहुंचते उन्होंने दम तोड़ दिया। नगर निगम के पलिवार गांव निवासी शशि भूषण यादव एनडीपीएस मामलों के स्पेशल पीपी थे। घटना के बाद न्यायालय से जुड़े लोगों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। देर शाम उनके पार्थिव शरीर को गांव लाया गया। बड़ी संख्या में लोग उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। समाचार प्रेषण तक पुलिस और प्रशासनिक विभाग के लोगों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों का आने का सिलसिला जारी था। वह अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गए। उनके पुत्र तूफान चंद्र ने बताया कि मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

0 Comments