मधुबनी में सिनेमा और मैथिली फिल्म प्रेमियों के लिए यह ऐतिहासिक पल है। मिथिला क्षेत्र में मैथिली फिल्मों और दर्शकों की उपेक्षा को दूर करने के उद्देश्य से “जानकी मिनी सिनेमा” नामक पहला मैथिली मूवी हॉल खोला गया है। इसका संचालन जानकी सिनेमा प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है।
सिनेमा हॉल के संचालक और मैथिली फिल्म इंडस्ट्री में दर्जनों हिट फिल्में देने वाले सुनील कुमार झा ने बताया कि यह हॉल विशेष रूप से मैथिली फिल्मों के प्रदर्शन के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा, “इस हॉल का मकसद है मैथिली सिनेमा को जन-जन तक पहुंचाना और मिथिलांचल के फिल्म निर्माताओं को एक मंच प्रदान करना।”
महाकवि विद्यापति पर आधारित फिल्म से हुआ शुभारंभ
जानकी मिनी सिनेमा की शुरुआत महाकवि विद्यापति के जीवन पर आधारित मैथिली फिल्म “विद्यापति” से हुई। इस खास मौके पर फिल्म के मुख्य अभिनेता तुषार झा और अन्य कलाकार भी मौजूद थे। दर्शकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सिनेमा हॉल मैथिली सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और बंद पड़े सिनेमा हॉल की समस्या को भी दूर करेगा।
यह सिनेमा हॉल मिथिला क्षेत्र में न केवल सिनेमा के प्रति प्रेम को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय कलाकारों और फिल्म निर्माताओं के लिए भी नई संभावनाएं खोलेगा।
0 Comments