मधुबनी: इधर कुछ दिनों से एक इंस्टाग्राम रील बड़ी वायरल हो रही है। इस रील में एक पुलिस अफसर एक शख्स को जो फिल्मी स्टाइल में जवाब देते हैं, वह देखने लायक है। उसके बाद मुंह छिपाकर हंसते हुए वहां से निकल जाते हैं। यह रील मधुबनी जिले की होने की बात कही जा रही है।
थानेदार और चौधरी की मजेदार बात: रील में पहले एक बंडी-कुर्ता पहने शख्स दारोगा के सामने आता है और कहता है, “तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इस चौधरी के दरवाजे पर आने की।” फिर जब दारोगा जवाब देते हैं, तो चौधरी भी हैरान रह जाता है। दारोगा की आवाज सुनकर ऐसा लगता है जैसे स्वयं दिवंगत एक्टर राजकुमार बोल रहे हों। लोग भी इस मिमिक्री को देखकर हैरान हो जाते हैं।
चौधरी के चैलेंज पर प्रकट हो गए ‘राजकुमार’: दारोगा चौधरी के चैलेंज का जवाब देते हुए कहते हैं, “चौधरी, तुम्हारे जैसे जमींदार मेरी हवेली पर रोज सलाम बजाने आते हैं। बात रही जमींदारी की, तो हम भी जाने जाते हैं चौधरी। मेरे ताल्लुकात पृथ्वीराज चौहान से हैं।” इस तरह से दारोगा दिवंगत एक्टर राजकुमार की शानदार मिमिक्री करते हैं।
थानेदार की मिमिक्री का वीडियो वायरल: इसके बाद चौधरी कहते हैं, “ठीक है, बाद में आपसे मिलेंगे।” लेकिन ऐसा कहकर वहां से चले जाते हैं। यह कोई केस नहीं था, बल्कि मजाक था जो तब साफ होता है जब थानेदार और चौधरी समेत सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
मधुबनी के अंधराठाढ़ी का बताया जा रहा वीडियो: इस रील के कमेंट में लिखा है कि यह वीडियो मधुबनी के अंधराठाढ़ी थाने के एक थानेदार का है, जो फिल्मी एक्टर्स की मिमिक्री करते हैं। एक यूजर ने लिखा है कि डीएम सर से बात करके इन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए। हालांकि, NBT इस वायरल वीडियो में किए गए दावे की पुष्टि नहीं करता है।
0 Comments