मधुबनी जिले में वामदलों के संयुक्त आह्वान पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बेनीपट्टी में प्रतिवाद मार्च आयोजित किया। संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में यह मार्च लोहिया चौक से आंबेडकर चौक तक निकाला गया।
मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के अंचल सचिव श्याम पंडित ने किया। इस दौरान माले नेता मयंक कुमार ने कहा, “अमित शाह का बयान सिर्फ बाबासाहेब अंबेडकर का नहीं, बल्कि उनकी विचारधारा का अपमान है। यह भाजपा के संविधान विरोधी चेहरे को उजागर करता है। शाह को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।”
भाकपा माले के अंचल सचिव श्याम पंडित ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा, “भाजपा का घमंड लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रहा है। उनका अंतिम लक्ष्य देश को हिंदू राष्ट्र बनाना और दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व स्त्रियों के अधिकार छीनना है। जनता को यह साजिश समझनी होगी।”
प्रतिवाद मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए, जिनमें कामेश्वर राम, रामाशीष राम, मिथलेश देवी, चंदन राम, और अन्य नेता प्रमुख रूप से उपस्थित थे। भाकपा माले ने इस मार्च के जरिए भाजपा के खिलाफ जनआक्रोश को मजबूत करने का आह्वान किया।
0 Comments