सक्षमता परीक्षा द्वितीय पास शिक्षकों की काउंसिलिंग को लेकर दरभंगा के डीआरसीसी में तैयारी पूरी कर ली गई है। 30 तारीख से शुरू होने वाली इस काउंसिलिंग के लिए डीईओ जावेद आलम ने रविवार को प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए।
डीईओ ने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया में शिक्षकों को काउंसिलिंग पत्र बीईओ के हस्ताक्षर के बाद ही दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के लिए एपीओ अखिलेश कुमार को मुख्य रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर मोहम्मद खुर्शीद आलम और जिला परियोजना प्रबंधक (पीएम पोषण योजना) राम कुमार को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।
सत्यापन कार्य के लिए बीईओ विमला कुमारी, कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार, और बीईओ सुबाला झा को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। सहायक नोडल पदाधिकारी वशिष्ठ पासवान और अन्य कर्मियों, जिनमें प्रखंड साधनसेवी पवन कुमार मंडल, एमडीएम साधनसेवी संजय कुमार यादव सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हैं, को भी अलग-अलग जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।
डीईओ ने निर्देश दिया है कि काउंसिलिंग पत्र संबंधित काउंटर पर शिक्षकों को सौंपा जाएगा। यह प्रक्रिया 7 जनवरी तक चलेगी।
0 Comments