मधुबनी जिले में पुलिस की सख्त चौकसी और छापेमारी के बावजूद रेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार पर रोक नहीं लग पा रही है। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में ताजा मामला सामने आया है, जहां स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने एक रेस्ट हाउस से एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया है।
रेस्ट हाउस का नाम बदलकर हो रहा अवैध धंधा
यह घटना उच्चैठ गांव के पास स्थित पंकज जनरल स्टोर नामक रेस्ट हाउस की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्ट हाउस संचालक पंकज महतो को भी हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, यह रेस्ट हाउस पहले अविनाश रेस्ट हाउस के नाम से संचालित था। पूर्व में भी डीएसपी निशिकांत भारती के नेतृत्व में इस स्थान पर छापेमारी की गई थी। उस समय भी पुलिस ने एक युवक और एक युवती को हिरासत में लिया था, प्राथमिकी दर्ज की गई थी और रेस्ट हाउस को सील कर दिया गया था।
स्थानीय लोगों का बढ़ता आक्रोश
रेस्ट हाउस संचालक ने पुलिस की कार्रवाई के बावजूद अपना धंधा बंद नहीं किया। उन्होंने रेस्ट हाउस का नाम बदलकर इसे पंकज जनरल स्टोर के नाम से फिर से शुरू कर दिया। सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान के आसपास इस तरह के अवैध धंधों से स्थानीय लोग गुस्से में हैं। जैसे ही महिला और पुरुष को रेस्ट हाउस के कमरे में जाते देखा गया, स्थानीय लोगों ने रेस्ट हाउस को घेर लिया और बेनीपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष गौरव गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष कुंदन बासकी, और एएसआई रंजीत कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला, पुरुष और रेस्ट हाउस संचालक को हिरासत में लेकर थाने ले गए।
पुलिस का बयान
इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच और पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर जिले में अवैध गतिविधियों और उनकी रोकथाम में पुलिस की चुनौतियों को उजागर किया है।
0 Comments