बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात एक अज्ञात शख्स ने उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर ने सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया। इस घटना के दौरान उनकी पत्नी करीना कपूर और बच्चे तैमूर व जेह घर पर ही मौजूद थे। सैफ को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के समय कहां थीं करीना कपूर और बच्चे?
हमले के वक्त करीना कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर ही थीं। यह घटना रात के वक्त हुई, जब सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से घुसा। शोरगुल सुनकर सैफ अपने कमरे से बाहर आए और हमलावर ने उन पर हमला कर दिया।
घटना के बाद सैफ का सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे। करीना, बच्चों के साथ घर पर रहीं। वहीं, देर रात सैफ की बहन करिश्मा कपूर भी अस्पताल पहुंच गईं।
सैफ की बहन और जीजा पहुंचे अस्पताल
सैफ को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया, जिसके बाद करीना बच्चों को अकेला छोड़ने की स्थिति में नहीं थीं और घर लौट गईं। इसके बाद सैफ की बहन सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू भी अस्पताल पहुंचे।
रीढ़ की हड्डी में घुसा चाकू का हिस्सा
सैफ का इलाज कर रहे डॉक्टर उत्तेमानी ने बताया कि हमले में सैफ के शरीर पर कुल 6 वार किए गए, जिनमें से 2 गहरे हैं। एक वार उनकी रीढ़ की हड्डी के पास हुआ, जिससे चाकू का कुछ हिस्सा हड्डी में फंस गया। हालांकि, वे लकवाग्रस्त होने से बच गए। डॉक्टरों ने इसे बेहद नाजुक सर्जरी बताया।
नौकरानी पर भी किया गया था हमला
हमले की शुरुआत सैफ के घर में काम करने वाली नौकरानी से हुई। नौकरानी और हमलावर के बीच हाथापाई चल रही थी, जिसे सुनकर सैफ अपने कमरे से बाहर आए। उसी दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से वार कर दिया।
सेलेब्रिटी भी नहीं सुरक्षित
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि बड़े से बड़े सेलेब्रिटी भी अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हो सकते। सैफ के फैंस और करीबी इस घटना से सदमे में हैं। पुलिस हमलावर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी है।
1 Comment
Rajiv kumar Raman · January 16, 2025 at 4:59 pm
बहुत ही ghatiya और प्रशासन @ govt. कि kamjori nikamma harkat hai !